लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही वक्त पर होगा, केंद्र सरकार ने कर दिया साफ

लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही वक्त पर होगा, केंद्र सरकार ने कर दिया साफ

DELHI : 14 अप्रैल तक देश में लागू लॉग डाउन क्या आगे बढ़ेगा ? इस सवाल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई जगहों पर यह लगातार चर्चा हो रही है कि लॉक डाउन फेज वाइज हटाने पर फैसला हो सकता है. जबकि कई राज्य सरकारों ने लोगों का दायरा बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से गुजारिश की है. अब इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्ट बयान सामने आया है.


केंद्र सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला सही समय पर लिया जायेगा. केंद्र सरकार के 3 विभागों की तरफ से रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन का दायरा बढ़ेगा या नहीं इसे लेकर केंद्र सरकार सही समय पर फैसला लेगी. लव अग्रवाल ने कहा है कि इस फैसले के बारे में मीडिया को भी अधिकारिक तौर पर बताया जायेगा. 


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लॉक डाउन को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी की तरफ से एक बयान पहले भी आ चुका है. हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि परिस्थितियों को देखते हुए ही केंद्र सरकार सही समय पर फैसला लेगी. इसके बारे में अधिकारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी.