DELHI: लॉकडाउन में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दोपहर 12:12 बजे तक मरीजों की संख्या 1417 से हो गई है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है.
देश में 70 मरीज बढ़ें
आज देश में 70 मरीज बढ़ें हैं. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 19 मिले हैं. इसके बाद आंध्रप्रदेश में 17,महाराष्ट्र 10, तमिलनाडू में 7, उत्तरप्रदेश में 5, राजस्थान में 4, गुजरात में 3 और बिहार में 1, पश्चिम बंगाल में 4पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ कुल देश में मरीजों की संख्या 1417 हो गई है.
अबतक 47 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना संक्रमण के कारण अब तक देश में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इस गंभीर बीमारी से लोग ठीक भी तेजी से हो रहे हैं. देश के 140 लोग इस बीमार के ठीक हो चुके हैं. ठीक लोगों को हॉस्पिटल से घर भेजा जा चुका है.