Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Jul 2023 11:38:50 AM IST
- फ़ोटो
DESK : लोकसभा चुनाव से पहले 2024 के महामुकाबले को लेकर मंच तैयार हो चुका है। एक तरफ देश के 26 राजनीतिक दल एक साथ आए तो वहीं दूसरी तरफ 36 दलों का गठबंधन बना। जहां विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A.रखा तो वही देर शाम एनडीए ने भी खुद से नाराज दलों को एक बार फिर अपने साथ कर लिया है। जिसके बाद अब यह महामुकाबला I.N.D.I.A और NDA के बीच होना है। ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि विपक्ष की गठबंधन के भी कई ऐसे दल है जो इससे पहले NDA का गुणगान करते थे।
दरअसल, बीते कल बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने महाबैठक की जिसमें देश भर से 26 राजनीतिक दल एक साथ आए। इस बैठक में एनडीए का मुकाबला करने के लिए एक नया मोर्चा बना, जिसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। ऐसे में अब एक बात की चर्चा तेज है कि इस नए विपक्षी गठबंधन में कौन - कौन से ऐसे दल है जो पहले भाजपा के साथ सहयोगी बनकर सरकार या विपक्ष में रह चुके हैं। तो इस लिस्ट में 8 पार्टी का नाम सामने आया है जो कभी भाजपा के साथ मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार इस विपक्षी बैठक से पहले जनता दल (यूनाइटेट), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक मुनेत्र कड़गम, राष्ट्रीय लोक दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एनडीए का हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन, इस बार के लोकसभा चुनाव में ये लोग भाजपा के विरोध में खड़े हैं।
मालूम हो कि, विपक्षी दलों की बैठक में 26 दलों की जो सूची तैयार की गई है उसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू ,आरजेडी . झारखंड मुक्ति मोर्चा,समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी,अपना दल (के), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), आरएसपी , एमडीएमक,केडीएमके, वीसीके एमएमके, फॉरवर्ड ब्लॉक है।
आपको बताते चलें कि, पटना से लेकर बेंगलुरु तक मीटिंग के बाद विपक्षी गठबंधन का नामकरण INDIA के तौर पर हो गया है। लोकसभा के लिए 26 विपक्षी दलों ने नाम पर सहमति बना ली और अब 11 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जो संयोजन का काम देखेगी। लेकिन सबसे अहम मसले सीट शेयरिंग पर बात नहीं हो पाई है। इस पर बातचीत अगले बैठक यानी मुंबई में बात करने पर सहमति बनी है। उसी मीटिंग में संयोजकों के तौर पर भी 11 नामों पर मुहर लगेगी।