Bihar Crime News: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्त में आए गैंग के 9 शातिर सदस्य Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: रोजगार सृजन में बिहार ने देश के बड़े राज्यों को पछाड़ा, जानिए.. हासिल किया कौन सा रैंक? Bihar News: पटना के आसपास बालू भंडारण में बड़ा खेल..! पटना हाईकोर्ट के वकील ने खान विभाग के प्रधान सचिव को भेजा पत्र, EOU से जांच की मांग Media Advisory: रक्षा मंत्रालय की मीडिया को सख्त चेतावनी, मत करें यह काम वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम Bihar Co: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, शिकायत के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने लिया यह एक्शन Bihar education department: , मौत के दो साल बाद भी नहीं मिली शांति! बिहार में शिक्षा विभाग ने मृतक से मांगा स्पष्टीकरण! Bihar News: वीडियो कॉल पर बात करते-करते छात्रा ने दुनिया को कहा 'अलविदा', जांच में जुटी पुलिस Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी की वापसी, लू का कहर शुरू; कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी Saidpur hostel: पटना के सैदपुर हॉस्टल में गोलीकांड, नवादा के छात्र की मौत — फिर सवालों के घेरे में छात्रों की सुरक्षा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Sep 2023 06:46:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: भाजपा विरोधी विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के 14 सदस्यीय कोर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर ये बैठक होगी. इस बीच बड़ी सामने आ रही है. इस कोर्डिनेशन कमेटी के सदस्य और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि बिहार से तेजस्वी यादव भी इस कमेटी के सदस्य हैं. वे बैठक में शामिल होने के लिए आज ही दिल्ली रवाना हो गये.
जेडीयू सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे. पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत खराब है. इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है. ललन सिंह एक दिन पहले तक पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. 10 सितंबर को वे नालंदा में पार्टी के सम्मेलन में शामिल हुए थे. उसमें उन्होंने लंबा-चौड़ा भाषण भी दिया था और कहीं बीमार नहीं दिख रहे थे. पार्टी ने अचानक से कहा है कि ललन सिंह बीमार हैं.
सियासी गलियारे में चर्चा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर जेडीयू और राजद के बीच बात बन नहीं रही है. देश भर की बात कर रहे नीतीश और तेजस्वी को सबसे पहले अपने राज्य में गठबंधन में सीटों का बंटवारा करना होगा. इस पर कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. हालांकि गठबंधन में शामिल पार्टियों ने दावा ठोंकना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा की 10 सीटों पर दावा ठोंक दिया है. वहीं, माले ने 5 सीटों की मांग की है. कुछ दिन पहले बिहार आये सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा था कि बिहार की 5 सीटों पर उनकी पार्टी की स्थिति मजबूत है.
महागठबंधन के कई नेता ये मान रहे हैं कि देश भर की बात तो दूर रही, बिहार में ही महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग करना बेहद मुश्किल होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लड़कर 16 सीटें जीती थी. जेडीयू अपनी हर सीटिंग सीट चाहता है. तो क्या बाकी की 24 सीटों में ही राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के बीच बंटवारा होगा. इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ऐसी स्थिति में बिहार में ही इंडिया गठबंधन का भविष्य डंवाडोल नजर आ रहा है. आलम ये है कि समय से पहले चुनाव होने का दावा कर रहे नीतीश और तेजस्वी ने अब तक सीट शेयरिंग पर एक बार भी चर्चा नहीं की है. ऐसे में ललन सिंह के दिल्ली नहीं जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है.