INDIA कोरोना अपडेट : देश में 20 हजार से ज्यादा केस, 652 लोगों की मौत

INDIA कोरोना अपडेट : देश में 20 हजार से ज्यादा केस, 652 लोगों की मौत

DELHI : देश में कोरोना वायरस से जुड़े ताजा अपडेट के मुताबिक संक्रमण का आंकड़ा 20 हजार के के ऊपर चला गया है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 20471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 652 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक तकरीबन चार हजार लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस से 49 लोगों की मौत हुई है और 1486 नए मामले सामने आए हैं। 


पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 19 लोगों की जान चली गई है जबकि गुजरात में 18, मध्यप्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 3, आंध्र प्रदेश में 2 और तमिलनाडु उत्तर प्रदेश के साथ-साथ झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। यहां ढाई सौ लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है जबकि गुजरात में यह आंकड़ा 95 है। मध्य प्रदेश में 80 लोगों की मौत जबकि दिल्ली में 47 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। 


इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु में 18, कर्नाटक में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक संक्रमण का आंकड़ा 21370 है जबकि 681 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि यह आधिकारिक आंकड़े नहीं है।