DELHI : भारत में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचते जा रहा है। हर दिन संक्रमण एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं जबकि 853 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है।
देश के अंदर संक्रमण का आंकड़ा 17 लाख के ऊपर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 17 लाख 50 हजार 724 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 37364 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के अंदर अभी भी 5 लाख 67 हजार 730 कोरोना एक्टिव केस मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र के अंदर हैं। एक्टिव केस के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम है।
अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में संक्रमण के मामलों में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 43 लाख 63 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं जबकि ब्राजील में 27 लाख से ज्यादा से आए हैं। भारत में जिस रफ्तार से संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है वह अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है। महाराष्ट्र में अभी भी एक लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे पर गुजरात और पांचवें पर पश्चिम बंगाल है। भारत के अंदर या पांच राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित हैं जबकि अन्य कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।