मुंगेर में जमीन विवाद बनी जानलेवा, महिला ने फेंका तेजाब, गंभीर रुप से झुलसा युवक

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 08 Jul 2019 07:31:42 PM IST

मुंगेर में जमीन विवाद बनी जानलेवा, महिला ने फेंका तेजाब, गंभीर रुप से झुलसा युवक

- फ़ोटो

MUNGER: जमीन विवाद में महिला ने अपने रिश्तेदार पर ही तेजाब फेंक दिया. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के लड़ैयाटांड थाना इलाके के हरायचक खजुरिया गांव की है. परिजन ही बने दुश्मन जमीन विवाद में परिजन ही जानलेवा दुश्मन बन गए. बताय जा रहा है कि गांव के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार योगेंद्र पंडित और जवाहर पंडित के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा है.  इस मामले को लेकर सोमवार को योगेंद्र पंडित की पत्नी ने जवाहर पंडित के बेटे श्याम के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में श्याम बुरी तरह से घायल हो गया. जमीन का झगड़ा श्याम के परिजनों ने बताया कि दोनों हिस्सेदारों को बराबर तौर पर जमीन का हिस्सा मिला है लेकिन योगेंद्र पंडित परिवार के लोगों ने हिस्से में ज्यादा जमीन की मांग कर कई बार झगड़ा किया. सोमवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान योगेंद्र पंडित की पत्नी ने श्याम के उपर तेजाब फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मुंगेर से सैफ की रिपोर्ट