IMA घोटाला: CBI ने दो IPS समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ केस किया दर्ज, मंसूर खान की मदद करने का आरोप

IMA घोटाला: CBI ने दो IPS समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ केस किया दर्ज, मंसूर खान की मदद करने का आरोप

DELHI: आई-मोनेटरी एडवायजरी यानी IMA के 4,000 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में सीबीआई ने दो IPS अधिकारियों समेत कर्नाटक के 5 पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन अधिकारियों पर IMA घोटाले के सूत्रधार मंसूर खान की मदद करने का आरोप है.


IMA पोंजी चिटफंड घोटाले में इस्लामिक बैंकिंग के नाम पर निवेशकों से करोड़ों की धोखाधड़ी की गई थी. कर्नाटक सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई ने IPS अधिकारी हेमंत निम्बालकर, अजय हिलोरी समेत 5 पुलिस अधिकारियों पर केस दर्ज किया है. 


दो IPS के अलावा सीबीआई ने कर्नाटक पुलिस के गौरी शंकर (तत्कालीन सब इंस्पेक्टर), ईबी श्रीधर (तत्कालीन डीएसपी, सीआईडी) और एम रमेश (तत्कालीन इंस्पेक्टर) के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई की जांच में दो IPS अधिकारियों की कथित भूमिका सामने आई है. आरोप है कि दोनों IPS अधिकारियों ने IMA प्रमुख मंसूर खान की मदद की और उसके खिलाफ आने वाली शिकायतों को दबाने के एवज में पैसे लिये.