DESK: अब बात इंडियन टाइलेंट की करते हैं। आईआईटी कानपुर में इस बार ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। 49 वैसे छात्र हैं जिन्हें एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है। इस संस्थान के 88 छात्र-छात्राओं को देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है। यू कहे तो IIT कानपुर के छात्रों ने इस बार प्लेसमेंट में रिकॉर्ड बनाया है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि 49 छात्र-छात्राओं को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला है। एक दिसंबर से प्लेसमेंट का पहला चरण शुरु हुआ था। वर्चुअल तरीके से संस्थान में 300 कंपनियां आई जिसके बाद पांच दिनों के भीतर ही इस संस्थान के कुल 88 छात्र-छात्राओं को देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी मिल गयी। जो पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है।
आईआईटी कानपुर की छात्रा मुस्कान को सबसे अधिक 2.08 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। बता दें इससे पहले किसी को एक करोड़ से अधिक का पैकेज नहीं मिला था। इस साल प्लेसमेंट इस संस्थान में काफी अच्छा हो रहा है। यहां के कई छात्रों को एक करोड़ से अधिक का जॉब का ऑफर मिला है। कई को तो एक से अधिक जॉब का ऑफर मिल गया है।