IGIMS में फिर बवाल, चाकूबाजी से हड़कंप, 2 लोग हुए घायल

IGIMS में फिर बवाल, चाकूबाजी से हड़कंप, 2 लोग हुए घायल

PATNA : बिहार में इन दिनों अस्पताल के अंदर से दबंगई की खबरें लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इसी कड़ी आजीआईएमएस के इमरजेंसी में बुधवार की शाम छह बजे जमकर चाकूबाजी हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी को भी हल्की चोट आई है। उसके बाद घायल प्रमोद कुमार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चाकू उसके बांह के पास लगी है। वह खतरे से बाहर है। चाकू से हमला करने वाले प्रदीप कुमार को सुरक्षाकर्मियों और मरीजों के परिजनों ने पकड़ लिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ़्तार कर लिया।


अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में घायल और हमलावर दोनों एंबुलेंस दलाल हैं। यह विवाद छपरा के एक कैंसर पीड़ित के शव को पहुंचाने को लेकर हुआ है। देखते ही देखते विवाद चाकूबाजी तक पहुंच गया। घायल प्रमोद कुमार ने बताया कि छपरा के एक मरीज की मौत कैंसर से हो गई थी। उसने अपने एंबुलेंस से उसके शव को छपरा भिजवा दिया। उस समय हमला करनेवाले प्रदीप से उसकी हल्की बहस हुई। थोड़ी देर बाद वह हाथ में चाकू लेकर आया और अचानक हमला कर दिया। इमरजेंसी की ओर भागा तो पीछे से हमलावार भी वहां घुस गया। जबतक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते वह दो लो


उसके बाद एक व्यक्ति को दौड़ाते हुए वह बाहर की ओर आया। वहां हाथ में चाकू लहराते वह चिल्लाने लगा। वह सबको जान से मारने की धमकी दे रहा था। वहां से एक व्यक्ति को देखकर वह दोबारा इमरजेंसी में चाकू लेकर पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उनपर भी हमला कर दिया। इस बीच उसके चाकू का हैंडिल टूट गया और बड़ी घटना होने से बच गई। हमलावर को इमरजेंसी में ही सुरक्षाकर्मियों और मरीजों के परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। थोड़ी देर बाद पहुंची  पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


मरीजों और परिजनों में भगदड़ शाम को चाकू लेकर दौड़ते युवक को देखकर इमरजेंसी के बाहर शेड में इंतजार कर रहे मरीज के परिजनों में भी भगदड़ मच गई। महिलाएं जैसे-तैसे शेड से बाहर की ओर दौड़ने लगी। इमरजेंसी के बाहर के इलाके में लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।


आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि घटना इमरजेंसी के भीतर नहीं हुई है। इमरजेंसी के बाहर के दो लोग आपस में दंत रोग विभाग के बाहर सड़क पर भिड़ गए थे। इस दौरान उसमें से एक को चोट लगी है। घायल प्रमोद कुमार को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पिछले तीन दिनों में मारपीट की यह दूसरी घटना आईजीआईएमएस में हुई है। सोमवार को डॉक्टरों व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान एक शख्स ने पिस्टल लहरा दिया था। चाकू के हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।