PATNA : पटना में जारी कोरोना के कहर के बीच अब लोगों को डेंगू का भी डर सताने लगा है. डेंगू से डंक से लोग अब आतंकित हो रहे हैं. आमलोगों के साथ ही डॉक्टर भी डेंगू से पीड़ित होने लगे हैं.
पटना के आईजीआईएमएस के आवासीय कैंपस में भी इसका प्रकोप फैल गया है. 10 डॉक्टर और पांच उनके परिजन डेंगू की चपेट में आ गए हैं. पीड़ितो में नेफ्रोलॉजी, एनाटोमी, फिजियोलॉजी, एनेस्थेसिया के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं.
इस बात की पुष्टि करते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि नगर निगम को मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव करने के लिए लिखा गया है. दिवार से सटे गंदगी की वजह से मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. ई-टाइप रेसीडेंशियल कैंपस में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई है.