RANCHI: रांची में हुए जमीन घोटालों की परत दर परत खंगाल रही है इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व DC और तत्कालीन समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर पद पर रहे छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय दूसरी बार पहुंचे. संभावना जताई जा रही है कि इनसे पिछले बार की तरह लंबी पूछताछ की जा सकती है.
ईडी ने जमीन से जुड़ी जानकारी, कई दस्तावेज, उनकी व उनके आश्रितों की संपत्ति और बैंक खातों के विवरण के साथ एक मई को ही बुलाया था, लेकिन बाद में ED ने उन्हें चार मई को बुलाने का समन भेजा. गौरतलब है कि जमीन घोटाले मामले में ED ने 13 अप्रैल को आईएस छवि रंजन सहित 18 लोगों से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई. जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जब छवि रंजन रांची के DC थे, तब इनके कार्यकाल में रांची में अवैध तरीके से जमीन की लेनदेन मे संलिप्तता के आधार पर ही इनसे पूछताछ कर रही है.
ईडी सूत्रों के अनुसार, रांची में जमीन के कागजातों में हेर फेर व इसकी बिक्री में तत्कालीन डीसी छवि रंजन की अहम भूमिका था. छवि रंजन के डीसी रहते ही बजरा, सेना जमीन व चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जमीन घोटाले में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं.