RANCHI: IAS छवि रंजन आज रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। वे गुरुवार की सुबह करीब पौने 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। जिनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। वही आज शाम उनके वकील अभिषेक कृष्णा भी ईडी के दफ्तर पहुंच गये। छवि रंजन से मिलने की बात उनके वकील बता रहे हैं।
अभिषक कृष्णा ने बताया कि वे छवि रंजन से मिलने पहुंचे थे। छवि रंजन की गिरफ्तारी की बात से उन्होंने इनकार किया है। अभिषेक कृष्णा ने मीडिया को बताया कि छवि रंजन उनके क्लाइंट है इसलिए उनसे मिलने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि छवि रंजन की गिरफ्तारी की कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
बता दें कि कथित अवैध जमीन के सौदों की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए आईएएस छवि रंजन गुरुवार को रांची में ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए। झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन आज गुरुवार की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। अभी भी उनसे पूछताछ चल रही है। छवि रंजन से मिलने के लिए उनके वकील अभिषेक कृष्णा भी देर शाम ईडी दफ्तर पहुंचे थे।
बता दें कि इससे पूर्व भी आईएएस छवि रंजन से 13 और 24 अप्रैल को ईडी ने पूछताछ की थी। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान झारखंड एक अधिकारी समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।