IAS छवि रंजन को ED ने किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले से जुड़े मामले में हुई गिरफ्तारी

IAS छवि रंजन को ED ने किया गिरफ्तार, जमीन घोटाले से जुड़े मामले में हुई गिरफ्तारी

RANCHI: रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां IAS छवि रंजन को ED ने गिरफ्तार किया है। 10 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जमीन घोटाले से जुड़े मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। हालांकि उनसे मिलने पहुंचे वकील अभिषक कृष्णा ने छवि रंजन की गिरफ्तारी से इनकार किया था। कहा था कि छवि रंजन की गिरफ्तारी की कोई जानकारी उन्हें नहीं है। लेकिन बात निकलकर सामने आ रही है कि छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आईएएस छवि रंजन को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही छवि रंजन की पत्नी ईडी दफ्तर पहुंचीं। सदर अस्पताल के डॉक्टर आर.एस. जायसवाल भी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं।  


लैंड स्कैम मामले में झारखंड के आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से तकरीबन 10 घंटे तक ईडी ने पूछताछ की जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल टीम एवं कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि छवि रंजन सिंडिकेट से जुड़े 22 ठिकानों पर ईडी ने दबिश बनाई थी। जिसके बाद 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। वहीं लैंड स्कैम से जुड़े मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी आईएएस अधिकारी छवि रंजन के रूप में हुई है। सूत्रों की माने तो आईएएस अधिकारी से ईडी के अधिकारी लैंड स्कैम से जुड़े मामले की पूछताछ कर रहे थे तब छवि रंजन को सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा था।

बता दें कि लैंड स्कैम मामले में पूछताछ के लिए आईएएस छवि रंजन गुरुवार को रांची में ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे। झारखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन आज गुरुवार की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर  ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे 10 घंटे तक लंबी पूछताछ चली। जिसके बाद छवि रंजन से मिलने के लिए उनके वकील अभिषेक कृष्णा भी देर शाम ईडी दफ्तर पहुंचे थे। उनके वकील से जब छवि रंजन की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अब यह बात निकलकर आ रही है कि छवि रंजन से पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 


बता दें कि इससे पूर्व भी आईएएस छवि रंजन से 13 और 24 अप्रैल को ईडी ने पूछताछ की थी। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान झारखंड एक अधिकारी समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था।