1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Aug 2021 10:00:02 AM IST
- फ़ोटो
DESK : आईएएस अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही साइबर सेल तुरंत छानबीन में जुट गया है. हालांकि आईएएस अधिकारी का कहना है कि उसे हनी ट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाया गया है.
घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है. वीडियो शिक्षा विभाग में विशेष सचिव स्तर के एक अफसर का है. जिसमें उनका एक महिला से चैट के दौरान बनाया गया अश्लील वीडियो सामने आया है. दरअसल, आईएएस अधिकारी का वायरल वीडियो इसी साल मार्च से पहले का बताया जा रहा है. अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाकर वीडियो बनाया गया है. पहले महिला ने अधिकारी को जाल में फंसा कर उसका वीडियो बनाया और इसके बाद वह अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगी.
अब जब यह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पीड़ित आईएएस अधिकारी ने मामले की शिकायत लखनऊ पुलिस के साइबर सेल में की. शिकायत मिलते ही लखनऊ साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है. अभी आरोपी महिला पुलिस के हाथ नहीं आई है.