हैदराबाद से लौटते ही तेजस्वी आवास में नजरबंद होंगे कांग्रेस MLA, महागठबंधन के विधायकों पर लालू की होगी पैनी नजर

हैदराबाद से लौटते ही तेजस्वी आवास में नजरबंद होंगे कांग्रेस MLA, महागठबंधन के विधायकों पर लालू की होगी पैनी नजर

PATNA: बिहार में एनडीए की नई सरकार को कल यानी 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। सत्ताधारी दल के पास 128 विधायकों का समर्थन है हालांकि विपक्ष फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े खेल का दावा कर रहा है। ऐसे में विधायकों के संभावित टूट से सभी पार्टियां सहमी हुई है और अपने-अपने विधायकों पर पैनी नजर रख रहे हैं। सबसे पहले बिहार कांग्रेस ने टूट के डर से अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था।


दरअसल, बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही कांग्रेस को अपने विधायकों में टूट का डर सता रहा था। नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही बिहार कांग्रेस ने अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था। अब जब कल यानी 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, कांग्रेस के सभी विधायक आज पटना पहुंच रहे हैं।


विधायकों के पटना पहुंचने पर कांग्रेस के साथ कोई खेल न हो जाए इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने रणनीति बनाई है। हैदराबाद से लौटने के बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को सीधे तेजस्वी यादव के उस आवास में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां आरजेडी और माले के विधायक पहले से नजरबंद हैं। शनिवार को विधायक दल की बैठक के बाद आरजेडी ने अपने और माले के सभी विधायकों को नजरबंद कर दिया था।


संभावित सियासी खेला के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह विधायकों के पटना लैंड करने से पहले तेजस्वी यादव के पांच देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायकों के ठहरने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही साथ तमाम रणनीति पर लालू-तेजस्वी से बातचीत की है। तेजस्वी के इसी आवास से सभी विधायक कल विधानसभा के लिए निकलेंगे। तबतक महागठबंधन के सभी विधायक तेजस्वी के आवास में नजरबंद रहेंगे और लालू प्रसाद की पैनी नजर उनके ऊपर रहेगी।