1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Mar 2021 12:39:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जीरादेई से CPIML के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने आज विधानसभा अध्यक्ष से अपने सवाल का उत्तर मंत्री जी से एक बार सदन में पढ़वा देने का आग्रह किया. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपके सवाल का उत्तर ऑनलाइन मिल गया है आप इसे निकलवा लें.
इस पर जीरादेई से विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि हुजूर हम जेल से आते है.. वहां ऑनलाइन का जवाब नहीं मिल पाता है.. हुजूर हम कैसे पढ़े ऑनलाइन जवाब. विधायक की यह बात सुनकर विधानसभा अध्यक्ष चुप हो गए और फिर कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि आप पीए को बोलिए, वह जवाब निकाल लेगा.
इस पर विधायक ने कहा कि सर पीए की बहाली काफी लेट हुई है. विधायक का जवाब सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन जवाब दिखाते हुए मंत्री को एक बार पूरा जबाब पढ़ने को कहा.