VAISHALI : बिहार के हाजीपुर में डायल 112 की पुलिस वाहन पर तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। महिला सीपाही ने वर्दी पहनकर एक दो नहीं बल्कि कई वैसे रोमांटिक गाने पर रिल्स बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। अब यह महिला सिपाही सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि महिला सिपाही जंदाहा थाना के डायल 112 पुलिस गाड़ी पर तैनात हैं।
वहीं, महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली पुलिस की किरकिरी हो रही है। क्योंकि, बिहार पुलिस मुख्यालय ने कुछ दिन पहले एक निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएंगे। अगर जो भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा था कि यह न केवल नियम का उल्लंघन है। यह उनके कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है। इस आदेश के बावजूद महिला सिपाही ने वर्दी में रील बनाकर अपलोड कर रही है। इस घटना के बाद वैशाली पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडिओ में यह देखा जा रहा है कि ऑनड्युटी दो से तीन महिला सिपाही पेट्रोल पम्प के पास डायल 112 की दो गाड़ी खड़ी करके रील वीडियो बनाते दिखी है और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया है। इस सिपाही की पहचान जंदाहा थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112 की महिला सिपाही शुबू रानी के रूप में हुई है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा एक निर्देश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि वर्दी में या हथियार के साथ रील बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा था कि यह नियम का उल्लंघन है। फिलहाल, महिला सिपाही का यह इंस्टाग्राम रील खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस मामले में डायल-112 प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने कहा है कि महिला सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी। आदेश का इंतजार किया जा रहा है।