होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने का बिल आया 50 लाख रुपए, 28 दिन से रह रहे थे 84 डॉक्टर

होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के खाने का बिल आया 50 लाख रुपए, 28 दिन से रह रहे थे 84 डॉक्टर

DESK: कोरोना संकट के बीच होटल में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया था. उसमें 28 दिन से 88 डॉक्टर रहे रहे थे. जब होटल के खाने का बिल आया 50 लाख रुपए तो होश उड़ गए. प्रशासन ने बिल भुगतान करने से इंकार कर दिया है. यह मामला यूपी के अलीगढ़ का है. 

बिल देख हैरान हो गए अधिकारी

जब होटल ने बिल भेजा तो देखकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा डॉ. रजनीश दुबे भी हैरान रह गए. उन्होंने बिल भुगतान करने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद होटल मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. 

होटल संचालकों ने बताई अपनी मजबूरी

अलीगढ़ के जिन-जिन होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था उन होटलों ने बिजली बिल से लेकर होटल स्टाफ को रेगुलर सैलरी दे रहे हैं. इसलिए पैसे का तुरंत भुगता किया जाए. जिला प्रशासन ने डॉक्टर्स को क्वॉरेंटाइन करने के लिए चार होटलों को सेंटर बनाया था लेकिन मार्च से लेकर अब तक किसी का बिल का भुगतान नहीं किया गया है. जिला होटल एसोसिएशन ने कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो वह सीएम योगी से मिलकर गुहार लगाएंगे.