सीतामढ़ी के इस हॉस्पिटल में चलने लगे लाठी-डंडे, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक कर मारा, VIDEO वायरल

सीतामढ़ी के इस हॉस्पिटल में चलने लगे लाठी-डंडे, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक कर मारा, VIDEO वायरल

SITAMARHI: सीतामढ़ी में हॉस्पिटल में स्क्रीनिंग करा रहे प्रवासी मजदूर आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते हॉस्पिटल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जिसे जो मिला एक दूसरे पर उठा कर फेंकने लगे। लाठी-डंडे भी खूब चले। हॉस्पिटल के इस हंगामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


जिले का बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देखते ही देखते रणक्षेत्र बन गया दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर स्क्रीनिंग कराने के दौरान कतार में खड़ा होने के लिए आपस मे ही लड़ने लगे। बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के लिए बैरगनिया अस्पताल लाया गया था जहां कतार में खड़े होने के लिए आपस में ही श्रमिक मजदूर भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार कर मारपीट करने लगे । लड़ रहे लोगों को जो कुछ मिला एक दूसरे पर उठा कर फेंकने लगे। कुर्सियां भी चलने लगी। पुलिस की मौजूदगी में ये सब कुछ काफी देर तक होता रहा। 


दरअसल मजदूर स्क्रीनिंग के दौरान 'पहले मैं पहले मैं' की होड़ में एक दूसरे से भिड़ गये। देखते ही देखते पूरा अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और पुलिस वाले तमाशबीन बने रहे। लोगों पर पुलिस का थोड़ा भी भय नहीं दिखा। पुलिस के सामने ही लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे, सीढ़ी-कुर्सी जो मिला उठाकर एक दूसरे पर मारने लगे। इस हंगामे में  कई लोगों को चोटें आयी हैं। बाद में बीच-बचाव कर मामले को शांत किया गया।