होली पर घर आना-जाना होगा आसान, रेलवे चला रही 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

होली पर घर आना-जाना होगा आसान, रेलवे चला रही 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

PATNA : होली में बिहार आनेजाने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी और काम की खबर है। होली में घर आने के लिए पुणे और मुंबई से पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें दानापुर और मुजफ्फरपुर से पुणे और दानापुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से मुंबई के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलेंगी।


दरअसल, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23, 25 एवं 30 मार्च को 1215 बजे खुलकर अगले दिन 17:00  बजे दानापुर पहुंचेगी। 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 21 एवं 28 मार्च को 12:15 बजे खुलकर अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 


वहीं 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल मुजफ्फरपुर से 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को 13 बजे खुलकर गुरुवार को 2150 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को 2115 बजे खुलकर सोमवार को 535 बजे पुणे पहुंचेगी। 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 17 एवं 24 मार्च को 1615 बजे खुलकर अगले दिन 22 बजे दानापुर पहुंचेगी।