होली को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

होली को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

PATNA : बिहार के कई जिलों में आज होली महापर्व मनाया जा रहा है।इसको लेकर लोगों में काफी हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में होली पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है।


 पटना स्थित पीएमसीएच, आईजीआईएमएस इमरजेंसी में तैनात सभी जूनियर डॉक्टरों के साथ वरीय चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा।


पीएमसीएच अधीक्षक आईएस ठाकुर ने बताया कि होली पर 26 मार्च को ओपीडी बंद रहेगा, लेकिन इमरजेंसी को पूरी तरह एलर्ट रखा गया है। आईजीआईएमएस के उपनिदेशक सह अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में होली को लेकर पांच बेड आपातकाल के लिए सुरक्षित रखा गया है। 


दरअसल होली पर ज्यादातर दुर्घटना और अनाप-शनाप खाने-पीने से बीमार लोग अस्पताल पहुंचते हैं। इनका इलाज बिना समय गवांए शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में होली की छुट्टी के दिन अस्पताल का ओपीडी बंद रहेगा लेकिन इमरजेंसी खुला रहेगा जहां मरीजों का इलाज किया जाएगा।


इसके साथ ही जिलों के पीएचसी भी अलर्ट पर पटना सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि सभी अनुमंडलीय अस्पताल और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एंबुलेंस को भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है। आपात स्थिति में लोग अस्पतालों के सरकारी नंबरों और अनुमंडलीय उपाधीक्षक के नंबर पर मदद प्राप्त कर सकते हैं।


स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जो नंबर जारी किया गया है उसके अनुसार पीएमसीएच इंदिरा गांधी आकस्मिक इकाई 0612-2300080, पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी 06122300177, पीएमसीएच पूछताछ केंद्र 06122302266, पीएमसीएच कंट्रोल रूम 0612-2300080, आईजीआईएमएस 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099/2297631, पटना एम्स अस्पताल 9470702184, टेलीफोन नंबर 06122451070और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल 8521861020 है।