1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 26 Mar 2024 06:24:30 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के अंदर सड़क हादसे के ममाले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सरकार हादसे में लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकलकर सामने आ रहा है जहां सड़क हादसे में जीजा साले की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में होली खेलने ससुराल जा रहे बाइक सवार जीजा साला की एक साथ मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक साथ दो रिश्तेदार युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा गांव स्थित SH 55 की है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हांस मोहल्ला निवासी रामबालक रजक के 30 वर्षीय पुत्र भरत रजक एवं नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी शिवदानी रजक के 23 वर्षीय पुत्र संतोष रजक शामिल हैं।
जबकि मृत भरत की पत्नि मृदुला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है। भरत का 2 साल पहले ही शादी हुआ था और एक डेढ़ साल का बच्चा भी है।
परिजनों ने बताया कि मृत संतोष अपने बहन एवं बहनोई को होली के अवसर पर छतौना घर ले जा रहा था, तभी राजौड़ा के समीप पहुंचते ही SH 55 पर दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। होली त्योहार के दिन एक साथ दो युवकों की मौत से खुशी का माहौल गम में बदल गया।