होली के पहले PM मोदी का देश को संबोधन, 'मन की बात' में बोले.. जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना

होली के पहले PM मोदी का देश को संबोधन, 'मन की बात' में बोले.. जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना

DESK : प्रधानमंत्री मोदी आज अपने 'मन की बात' के 75वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. संबोधन के शुरुआत में पीएम मोदी ने सभी को बधाई और धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि आपने इतनी बारीक नजर से 'मन की बात' को फॉलो किया है और आप जुड़े रहे हैं. ये मेरे लिए बहुत ही गर्व का विषय है, आनंद का विषय है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज, इस 75वें संस्करण के समय सबसे पहले ‘मन की बात’ को सफल बनाने के लिए, समृद्ध बनाने के लिए और इससे जुड़े रहने के लिए हर श्रोता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.


कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए अचरज बन गया था. कितना अनुशासन था. आने वाली पीढ़ियां इस पर गर्व करेंगी. दीया जलाना, थाली बजाना कोरोना वॉरियर्स के दिल को छू गया था. सबको कोरोना वैक्सीन का इंतजार था, अब वैक्सीन आ गई है. ये हमारे लिए गर्व की बात है.


उन्होंने कहा कि किसी स्वाधीनता सेनानी की संघर्ष गाथा हो, किसी स्थान का इतिहास हो, देश की कोई सांस्कृतिक कहानी हो, 'अमृत महोत्सव' के दौरान आप उसे देश के सामने ला सकते हैं, देशवासियों को उससे जोड़ने का माध्यम बन सकते हैं. आप देखिएगा, देखते ही देखते अमृत महोत्सव ऐसे कितने ही प्रेरणादायी अमृत बिंदुओं से भर जाएगा और फिर ऐसी अमृत धारा बहेगी जो हमें भारत की आजादी के सौ वर्ष तक प्रेरणा देगी. देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. कुछ न कुछ करने का जज्बा पैदा करेगी.


प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दिलचस्प है, इसी मार्च महीने में, जब हम महिला दिवस मना रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने मेडल्स और रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं. आज, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक, ऑर्म्ड फोर्सेज से लेकर साइंस एंड टेक्नोलॉजी तक, हर जगह देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं. दिल्ली में आयोजित निशानेबाजी में ISSF वर्ल्ड कप में भारत शीर्ष स्थान पर रहा. गोल्ड मेडल्स के मामले में भी भारत ने बाजी मारी. ये भारत के पुरुष और महिला निशानेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से मुमकिन हो पाया. पीवी संधु ने बीडब्ल्यूएफ ओपन में सुपर 300 टूर्नामेंट सिल्वर मेडल जीता है.