PATNA CITY: होली के मौके पर सिख श्रद्धालुओं ने पटना सिटी में होला मोहल्ला कार्यक्रम का आयोजन किया। पंच प्यारे के अगुआई में नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन पटना सिटी के विभिन्न रास्तों से होता हुआ तख्त श्रीहरमंदिर पहुंचा।
बता दें कि दशमेश पिता गुरु गोविन्द सिह महाराज ने होली के दिन होला मोहल्ला निकाला था। तब से लेकर आज तक सिख श्रद्धालु उस परम्परा जो निभाते आ रहे हैं। रंगों का त्योहार होली के मौके पर आपसी प्रेम और भाई चारे के साथ होला मोहल्ला मनाते आ रहे है। पंजाब में होली पर्व को होला मोहल्ला के रूप में मनाया जाता है। खासतौर पर निहंग सिख इसे मनाते है। यह होली एक तरह की योद्धा होली होती है।
सिख श्रद्धालु ने बताया कि गुरुगोविंद सिंह महाराज के सामने जब सिख उपस्थित हुए तब उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग होली मनाते हैं मैं क्या मनाऊं गुरू गोविंद सिंह महाराज ने 15 साल की उम्र में 1680 में अनंतपुर साहब में उन्होंने सिखों को आदेश दिया कि होला मोहल्ला मनाया जाएगा। जो शक्ति और योद्धा का प्रतिक होगा। तब से यह पर्व सिख श्रद्धालु धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं।