1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Jul 2023 08:51:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधानमंडल दल की बैठक में सभी 4 विधायक मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक के बाद हम पार्टी के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि सदन के अंदर यदि कॉमन सिविल कोड पर चर्चा होगी तो समर्थन करेंगे।
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के कल्पना का असर है कि आज यह लागू होने जा रहा है। वही उन्होंने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेने की हिम्मत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में नहीं है। राजद के दबाव में आजकल नीतीश जी काम कर रहे हैं।
2005 में नीतीश कुमार ने हमसे इस्तीफा ले लिया था आज तेजस्वी से इस्तीफा लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। अपने अंदाज में चुटकी लेते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि जब-जब राजगीर जाते हैं तब-तब नीतीश कुमार गुल खिलाते रहे हैं। आजकल तो नीतीश राजगीर भी ज्यादा जा रहे हैं।
जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में बड़ी टूट होने वाली है। आज नीतीश ने बैठक में इसके संकेत भी दिये हैं। सही समय का इंतजार महागठबंधन के नेता कर रहे हैं। वही नीतीश कुमार की कार्यशैली से विधायकों में रोष देखा जा रहा है।
पटना से शैलेन्द्र की रिपोर्ट