DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के स्वास्थकर्मियों और कोरोना वैक्सीन के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोरोना की पहली डोज को 100 फीसदी आबादी को लगाने का बेहतरीन लक्ष्य प्राप्त किया है। अब हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की पूरी आबादी को 30 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा दें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, दादरा और नगर हवेली में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। कई और राज्य हैं जहां पर पूरी आबादी को 100 फीसदी वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने का काम पूरा होने वाला है। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश चैंपियन के तौर पर उभरा है।
हिमाचल देश का पहला राज्य है जहां पर सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है। जबकि एक तिहाई आबादी को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश ने मुझे गर्व करने का मौका दिया है। पीएम मोदी ने प्रदेश की सरकार और यहां की टीम को शुभकामनाएं दी।