हाईकोर्ट में फेरबदल: 8 हाईकोर्ट में नए CJ की नियुक्ति, 4 हाईकोर्ट में हुआ तबादला

हाईकोर्ट में फेरबदल:  8 हाईकोर्ट में नए CJ की नियुक्ति, 4 हाईकोर्ट में हुआ तबादला

DESK:  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 4 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाये गये हैं।


जस्टिस राजेश बिंदल का कार्यकाल लगभग दो वर्ष का होगा। जस्टिस राजेश बिंदल वर्तमान में कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं। वही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव अब कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। 


26 जून 2021 से जस्टिस एमएन भंडारी इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं। जस्टिस राजेश बिंदल इससे पहले जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे। आठ हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसके अलावा चार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया है। देखिए पूरी लिस्ट....