हाईकोर्ट के वकीलों के साथ सीएम नीतीश की बैठक, फीस बढ़ाने पर होगी चर्चा

हाईकोर्ट के वकीलों के साथ सीएम नीतीश की बैठक, फीस बढ़ाने पर होगी चर्चा

PATNA : सरकारी वकीलों की फीस बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना हाईकोर्ट के वकीलों की एक अहम बैठक होने वाली है। 29 दिसंबर को यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ पटना हाईकोर्ट के सरकारी वकील मौजूद रहेंगे। 29 दिसंबर को शाम 4:30 बजे यह बैठक होनी है।


आपको बता दें कि सरकारी वकीलों की फीस बढ़ाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर करने वाले वकील एस एस सुंदरम ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता पीके वर्मा और खुर्शीद आलम के साथ-साथ पूर्व महाधिवक्ता पीके शाही और खुद एसएस सुंदरम भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि सरकारी वकीलों की फीस लंबे अरसे से नहीं बढ़ाई गई है। इसको लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार को तत्काल फीस बढ़ाने पर विचार करने का आदेश दिया था।



यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि सरकारी वकीलों का फीस इस नए साल में बढ़ जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ 29 दिसंबर को होने वाली बैठक के इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो कई सालों के बाद बिहार में सरकारी वकीलों का फीस बढ़ जाएगा।