हाईकोर्ट के अनुशंसा पर बिहार सरकार ने 6 अपर जिला व सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला

हाईकोर्ट के अनुशंसा पर बिहार सरकार ने 6 अपर जिला व सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला

PATNA : बिहार सरकार ने हाई कोर्ट के महानिबंधक की अनुशंसा पर बड़े पैमाने पर जजों का तबादला व पदस्थापन किया है। राज्य सरकार के तरफ से छह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। जिसमें बगहा, मुंगेर, नवादा, भागलपुर गया,कटिहार जिला शामिल है।


राज्य सरकार के तरफ से बगहा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार को सीबीआई कोर्ट नंबर - 1 पटना का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायधीश के पद पर स्थांतरित किया गया है। इसके साथ ही साथ मुंगेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार पांडे को बिहार ज्यूडिशियल एकेडमी, गायघाट का निदेशक बनाया गया है।


वहीं, नवादा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय को बिहार राज्य विधिक प्राधिकार का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही साथ मुजफ्फरपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश शुक्ला को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गठित न्यायालय मुजफ्फरपुर में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।


इसके अलावा गया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी विजया को विशेष न्यायालय (इलेक्ट्रिसिटी) का पीठासीन पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति किया गया है। उनकी सेवा ऊर्जा विभाग को सौंपी गई है। वही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटिहार अफजल आलम को विशेष न्यायालय (इलेक्ट्रिसिटी) तिरहुत एरिया मुजफ्फरपुर का पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।


बताते चलें कि, भागलपुर के अपार जिला सतना सुदेश कुमार श्रीवास्तव को भर्ष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ गठित विशेष नया ले भागलपुर के पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।