RANCHI: हेमंत सोरेन आज दिल्ली रवाना हो गए. सोरेन दिल्ली में सोनिया गांधी से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. सोरेन 29 दिसंबर को झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.
डिप्टी सीएम पद की कांग्रेस ने की है मांग
झारखंड में सरकार गठन से पहले ही कांग्रेस ने डिप्टी सीएम या स्पीकर का पद पहले ही डिमांड कर चुकी हैं. इसको लेकर कांग्रेस के कई नेताओं का बयान आ चुका है. लेकिन अंतिम फैसला सोनिया गांधी की करेंगी. इसलिए हेमंत सोनिया से इस पर चर्चा करेंगे. चुनाव में कांग्रेस 16 सीटें जीतीं हैं. गठबंधन में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीट पर सफलता मिली हैं. इस हिसाब से ही मंत्रिमंडल में जगह तय होगी.
लालू से मुलाकात की थी चर्चा
आज चर्चा यह भी थी कि हेमंत आज लालू प्रसाद से भी मुलाकात करेंगे. लेकिन मुलाकात नहीं हुई. क्योंकि लालू से मिलने के लिए शनिवार का दिन तय हैं. तेजस्वी उनके बेटे हैं. इसलिए उनको आज विशेष अनुमति के तहत मुलाकात हो सकी हैं. लालू प्रसाद हेमंत को सरकार बनाने की बधाई पहले ही दे चुके हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पैरोल पर लालू बाहर आएंगे और हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.