1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 04:55:17 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: जीत के हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड प्रदेश का 40 दिन का चुनावी यात्रा का अंतिम दिन हैं. पूरे राज्य में मतगणना का काम चल रहा है. जो रुझान आ रहा है उसके हिसाब से जो स्पष्ट जनादेश दिया है उसका मैं धन्यवाद देता हूं.
आज उत्साह का दिन के साथ ही आज का दिन एक संकल्प लेने का है कि राज्य की जनता के आकांक्षा का संकल्प लेने का दिन हैं. आज का जनादेश का श्रेय पिता शिबू सोरेन को देता हूं. गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए शिबू सोरेन, लालू प्रसाद और राहुल गांधी को बधाई देता हूं. जिन्होंने मेरे उपर विश्वास जताया हैं. राज्य की जनता ने झारखंड को स्पष्ट बहुमत दिया हैं.
हेमंत ने कहा कि यह जीत का मिल का पत्थर साबित होगा. किसी भी समुदाय के लोगों के उम्मीद नहीं टूटेगा. चाहे वह किसान, व्यापारी, महिला हो. सभी की आकांक्षा को पूरी करूंगा. आगे बैठकर आगे की रणनीति पर हमलोग चर्चा करेंगे. सरयू राय को सरकार में शामिल करने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा. इसके बारे में आपको जानकारी दी जाएगी.