हेमंत सरकार गिराने के मामले में कांग्रेस के दो और विधायकों से ईडी करेगी पूछताछ, हो रही है समन भेजने की तैयारी

हेमंत सरकार गिराने के मामले में कांग्रेस के दो और विधायकों से ईडी करेगी पूछताछ, हो रही है समन भेजने की तैयारी

RANCHI: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गिराने की साजिश के मामले में कांग्रेस के दो अन्य विधायकों को समन भेजनी की तैयारी ईडी की ओर से की जा रही है। सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की तरह सरकार गिराने के लिए प्रलोभन देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।


बंगाल में पकड़े गए 49 लाख रूपये कैश को लेकर ईडी ने शिकायतकर्ता अनूप सिंह के अलावा तीन आरोपी इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप से पूछताछ की है। अनूप सिंह ने ईडी को बताया कि इन विधायकों ने सरकार गिराने की साजिश रची और मंत्री पद एवं 10 करोड रूपया कैश देने की पेशकरश की थी।


वही आरोपी तीनों विधायक ने अनूप सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए इसे मनगढ़त बताया। इन विधायकों ने बंगाल में पकड़े गए कैश के संबंध में भी ईडी को जानकारी दी। इरफान ने पकड़े गए कैश को अपने पेट्रोल पंप का बताया तो राजेश कच्छप ने इसे माइनिंग का बताया था वही नमन विक्सल कोंगाड़ी ने इसे उधार लिया हुआ पैसा बताया था और उससे जुड़े दस्तावेजों को भी इन विधायकों ने ईडी के सामने पेश किया था।