हार्टअटैक से BJP विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर; नड्डा ने दी श्रदांजलि

 हार्टअटैक से BJP विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर; नड्डा ने दी श्रदांजलि

DESK : देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कही जाने वाली भाजपा को करारा झटका लगा है। पार्टी के एक विधायक की मौत हो गई है। जिसके बाद भाजपा में गम का माहौल कायम हो गया है। पार्टी के छोटे -बड़े नेता उन्हें अपना श्रदा सुमन अर्पित कर रहे हैं। दरअसल, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। वह सलूंबर से विधायक थे।  बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल  अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 


जानकारी के मुताबिक मीणा को हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। अमृतलाल मीणा लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। मीणा भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे। अपनी विधानसभा क्षेत्र में उनकी पकड़ बेहद मजबूत थी। 


अमृतलाल मीणा अपने इलाके के मुद्दों को विधानसभा में शिद्दत से उठाते थे। लोगों के बीच यह उनकी लोकप्रियता ही थी जो वे इस बार जीत की हैट्रिक बना पाने में सफल हुए है। यूं तो उदयपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है लेकिन मीणा ने व्यक्तिगत स्तर पर भी क्षेत्र की जनता में अपनी गहरी पैठ बना रखी थी। उनकी पार्थिव देह एमबी चिकित्सालय में रखी है। 


उधर, भाजपा विधायक के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी श्रदांजलि दी है। नड्डा ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि राजस्थान के सलूम्बर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमृत लाल मीणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। जन-जन के सरोकार के लिए सदैव समर्पित अमृत लाल जी का सम्पूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन को समर्पित रहा।शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!