PATNA : बिहार में इसी महीने प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा होना है। यह परीक्षा 40506 पदों के लिए होना है। इसी कड़ी में अब इस परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। अब यह परीक्षा पहले से तय तिथि 18 दिसंबर के बदले 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आयोग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में डेट बदलने का मुख्य कारण बिहार में होने वाला नगर निकाय चुनाव है।
बता दें कि, बीपीएससी के तरफ से आयोजित प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 अंकों की 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में 0.25 प्रतिशत निगेटिव मार्किंग होगी। यानी चार प्रश्न के गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे। वहीं, यह परीक्षा पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया सहित राज्य के 14 जिलों के 210 केंद्रों पर होगी। जबकि इसमें कुल 1.19 लाख शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसको लेकर 20 मई तक 1.07 लाख शिक्षकों ने आवेदन दिया था। हालांकि, इसके बाद भी इस लिंक को वापस से ओपन किया गया तो दोबारा 9 से 23 सितंबर तक 12 हजार और शिक्षकों ने आवेदन किए। ऐसे में एक पद पर औसतन तीन शिक्षक अभ्यर्थी होंगे।
गौरतलब हो कि, इससे पहले भी बीपीएससी ने 6421 प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा ली थी। इसमें 420 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। जिसके बाद इन सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक हुई थी। इसमें 395 ने काउंसिलिंग करा लिया है। शेष बचे अभ्यर्थियों के लिए काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 9 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि, राज्य में अगले सत्र 2023-24 से प्रारंभिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक मिल जाएंगे। काउंसिलिंग के बाद सफल अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा फिर उनकी पोस्टिंग भी कर दी जाएगी।