हत्या के बाद बेतिया में बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में लगाई आग

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Nov 2019 01:14:27 PM IST

हत्या के बाद बेतिया में बवाल, आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में लगाई आग

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां एक शख्स की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे हैं, पर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.


मामला नगर थाना के खिरियाघाट के कोतवाली चौक के पास की है. जहां सब्जी और मछली बेचने वाले मुन्ना साह को अपराधी प्रवृति के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया. 


इस दौरान लोगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और बाइक, कार में आग लगा दी. हंगामें की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन में भी आग लगा दी. हत्या और बवाल के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है.