हथियारबंद बदमाशों ने की भीषण लूटपाट, 3.5 लाख नकदी समेत 20 लाख के जेवर लेकर हुए फरार

हथियारबंद बदमाशों ने की भीषण लूटपाट, 3.5 लाख नकदी समेत 20 लाख के जेवर लेकर हुए फरार

PURNIYA : बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला पूर्णिया जिले के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनगर, शीतला मंदिर का है जहां पांच हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व सैनिक मनोज सिंह के घर में घुसकर साढ़े 3 लाख नकदी सहित करीब 20 लाख के जेवरात पर हाथ साफ़ कर लिया. 


बताया जा रहा है कि अपराधी घर का मुख्य द्वार तोड़कर अंदर घुसे और भीषण डकैती को अंजाम दिया. डकैती के वक़्त घर में केवल मनोज सिंह के भतीजे सौरव ही थे. मकान मालिक मनोज सिंह ने बताया कि घर में बेटी की शादी के गहने इनके ही पास थे जिसकी कीमत लगभग 15 लाख  रुपये थी. जबकि पत्नी के जेवरात 5 लाख के थे. इसके अलावा साढ़े 3 लाख नकद भी थे.  


मनोज सिंह ने बताया कि अपराधियों ने पहले मुख्य द्वार का ताला तोड़ा फिर कमरे का दरवाज़ा तोड़ा और गोदरेज से सारी संपत्ति लूट ली. घर में अकेले रहे सौरव ने जब विरोध किया तो उसके साथ अपराधियों ने मारपीट की. सूचना जब थाने को दी गयी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.