हथियारबंद 5 अपराधियों ने गार्ड और कर्मचारी को बनाया बंधक, गोदाम में रखे 7 लाख के सामान को लूटकर भागे अपराधी

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 17 May 2021 05:34:28 PM IST

हथियारबंद 5 अपराधियों ने गार्ड और कर्मचारी को बनाया बंधक, गोदाम में रखे 7 लाख के सामान को लूटकर भागे अपराधी

- फ़ोटो

PATNA: लॉकडाउन में अपराधियों के हौसले बुलंद है। यही कारण है कि आए दिन अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बाइपास थाना क्षेत्र का है जहां ज्योति निरंजन हिसारिया के गोदाम में 5 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

अचानक गोदाम आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सबसे पहले गार्ड और कर्मचारी को बंधक बना लिया। फिर रस्सी से हाथ पांव बांधकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद गोदाम के अंदर के शटर को काटकर रबर और स्कैन से भरे कार्टन को पिकअप वैन में रखकर फरार हो गये। इस दौरान गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी अपराधी अपने साथ ले गये। 

गोदाम के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है। फिलहाल पुलिस पांचों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।