हाथ छोड़कर कल BJP का दामन थामेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मनाने की कोशिश बेकार गई

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jul 2020 10:29:59 PM IST

हाथ छोड़कर कल BJP का दामन थामेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मनाने की कोशिश बेकार गई

- फ़ोटो

DELHI : राजस्थान सियासी संकट को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक सचिन पायलट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.


दिल्ली और राजस्थान से आ रही खबरों के मुताबिक सचिन पायलट को मनाने की सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं. कांग्रेस आलाकमान लगातार कई नेताओं के जरिए सचिन पायलट से संपर्क साध रहा था. सचिन पायलट की नाराजगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर सामने आई थी. सचिन पायलट को नोटिस जारी किए जाने के बाद वह नाराज हो गए थे और अब वह दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हैं.



उधर रविवार को राजस्थान के सीएम गहलोत ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. सीएम की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक पहुंचे हैं. गहलोत खेमे के सूत्रों ने ये दावा किया. इसके साथ ही ये भी जानकारी आई कि सोमवार को होने वाली बैठक के लिए अशोक गहलोत ने व्हिप जारी किया है. 



इस बैठक के बाद कांग्रेस के विधायक राजेंद्र गुड्डु ने दावा किया कि कुछ बीजेपी के विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘’अशोक गहलोत बहुमत में हैं. हम लोग भी कोशिश कर रहे हैं और कुछ बीजेपी के विधायक हमारे संपर्क में हैं. हम जितना खोएंगे उससे ज्यादा बीजेपी से विधायकों को लाएंगे.’’