हर्ष राज हत्याकांड : आरोपियों के घर वारंट लेकर पहुंची पुलिस : संपत्ति की होगी कुर्की-जब्ती

हर्ष राज हत्याकांड : आरोपियों के घर वारंट लेकर पहुंची पुलिस : संपत्ति की होगी कुर्की-जब्ती

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों के संपत्ति की कुर्की-जब्ती की तैयारी शुरू कर दी है। सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस को चार आरोपियों का वारंट मिला है। सूत्रों के मुताबिक पांचवें आरोपी के भी नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है।


दरअसल, हर्ष हत्याकांड मामले में वारंट मिलने के बाद बुधवार की सुबह आरोपियों का वारंट लेकर पुलिस उनके घरों तक पहुंच गई। सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि सभी के खिलाफ इश्तेहार लेने के बाद तीन दिनों के भीतर ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम हत्याकांड को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।


सिटी एसपी पूर्वी के मुताबिक पकड़े गए मास्टरमाइंड चंदन ने लाइनर का काम किया था। उसके अलावा एक और आरोपी है, जिसने बाकी के लड़कों को एक जगह इकह्वा किया था। पूरी साजिश घटना के दो दिन पहले ही रची गई थी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में मुसल्लहपुर स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस केस का आईओ सुल्तानगंज के थानेदार अजय कुमार को बनाया गया है।


पुलिस के मुताबिक पिछले साल डांडिया नाइट में हुए तनाव के बाद काफी दिनों से हर्ष राज अशोक राजपथ या हॉस्टल के इलाके में नहीं आया था। इस कारण विरोधियों को बदला लेने का मौका नहीं मिला। इसी बीच आरोपी चंदन ने हर्ष के बारे में पूरी जानकारी ली। उसे पता था कि हर हाल में हर्ष अपनी परीक्षा देने लॉ कॉलेज जरूर आएगा। 


उसने सुबह के वक्त रेकी कर अपने साथियों को बता दिया था कि हर्ष परीक्षा देने हॉल पहुंच चुका है। परीक्षा खत्म होने के कुछ देर पहले से ही आरोपी वहां पहुंच गए थे। जबकि चंदन, हर्ष की बाइक के आसपास था। जैसे ही हर्ष वहां पहुंचा, चंदन ने अपने अन्य साथियों को खबर कर दी। इसके बाद सभी ने हर्ष के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसने दम तोड़ दिया।