झारखंड विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर, शरुआती रुझान में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर,  शरुआती रुझान में त्रिशंकु विधानसभा के आसार

RANCHI : झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर पांच चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. वोटो की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में जेएमएम+ और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

शुरुआती रुझान में जेएमएम+ 32 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 34, आजसू 7, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है.  बता दें कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. 

बीजेपी के रघुबर दास आगे चल रहे हैं. तो वहीं हेमंत सोरेन दुमका सीट से आगे चल रहे हैं. आजसू के सुदेश महतो सिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं.