PATNA: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी की इस जीत को लेकर युवा चेतना सुप्रीमो रोहित ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जाति-धर्म की राजनीति को देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। रोहित ने आगे कहा की कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को जनता ने केंद्रीय राजनीति में रिजेक्ट कर दिया है। युवा चेतना के सुप्रीमो रोहित ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि वो अब जलेबी की फैक्ट्री लगाएं।
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के दामाद चिरंजीव राव हरिय़ाणा विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार गये। कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे चिरंजीव राव के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार ने पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर डिप्टी सीएम बनाने का भी दावा किया जा रहा था. फिर भी जीत हासिल नहीं हुई। लालू के दामाद की हार पर युवा चेतना सुप्रीमो रोहित ने कहा कि भ्रष्टाचारी राजनीति के जनक लालू यादव के दामाद को भी हरियाणा की जनता ने रीजेक्ट कर दिया।
लालू जी ने दामाद को जिताने के लिए अपना विशेष दूत भेजा था फिर भी नहीं जीता पाए। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर जनता का आदेश स्पष्ट कर रहा है परिवारवादी शक्तियों को नमस्कार..रोहित ने आगे कहा कि हम भारतीय राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति दिलाएँगे।