HISAR : “ट्रेन से जाने के लिए आपसे किसी ने पैसा तो नहीं लिया है ना. खाना खा लिया है ना. पानी की बोतल मिल गयी है न. किसी को भी एक पैसा नहीं देना है. सारी व्यवस्था हम लोगों ने कर दिया है. आप बस आराम से घर जाओ. और जब बिहार पहुंच जाना तो नीतीश बाबू को मेरा नमस्ते बोल देना.”
हरियाणा से बुधवार को जब बिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुली तो उसमें सवार होने वालों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुछ इसी अंदाज में बातें की. हरियाणा के हिसार से बुधवार को बिहार के कटिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में बिहार के 1200 मजदूर सवार हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनमें से कई मजदूरों से खुद बातचीत की.
मेरे रहते हरियाणा में किसी बिहारी को दिक्कत नहीं होगी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मजदूरों से एक-एक जानकारी ली. किसी ने पैसे तो नहीं लिये. खाना-पानी मिला या नहीं. साथ में ये भी बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें घऱ पहुंचाने की भी व्यवस्था है. एक मजदूर ने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उसे अररिया जाना है. खट्टर ने कहा कि उनकी बिहार के अधिकारियों से बात हो गयी है. सारे मजदूरों को उनके घर तक बस से पहुंचाया जायेगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके रहते किसी मजदूर को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में प्रवासी मजदूरों की घऱ वापसी को लेकर सियासत तेज हो गयी है. कर्नाटक ने मजदूरों को वापस भेजने से इंकार कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के रवैये पर बिहार सरकार ने सख्त नाराजगी जतायी है. ऐसे में हरियाणा के सीएम की पहल से बिहार के मजदूर गदगद हो गये. हिसार से चली ये ट्रेन आज कटिहार पहुंचेगी.