हार्डकोर महिला नक्सली रोजिना खातून गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jan 2021 11:22:08 AM IST

हार्डकोर महिला नक्सली रोजिना खातून गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

- फ़ोटो

JAMUI : जमुई जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चरका पत्थर थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड सीमा से हार्डकोर महिला नक्सली रोजना खातून को गिरफ्तार कर लिया है. 


बताया जा रहा है कि रोजिना खातून के बॉर्डर एरिया में घूमने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत रोजिना खातून को गिरफ्तार कर लिया गया. 


आपको बता दें कि इसके पहले भी रोजिना खातून को पुलिस ने 2016 में गिरफ्तार किया था. बाद में जब वह जेल से छुटी तो नक्सल संगठन के लिए काम करने लगी थी. फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है. कुख्यात नक्सली रोजिना खातून के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ जमुई जिले में कई थानों में मामले दर्ज हैं.