PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य ले किये खुद की किडनी डोनेट किया है। जिसके बाद उनके इस निर्णय को लेकर हर तरफ से वाहवाही मिल रही है। इसी कड़ी में अब विकासशील इंसान पार्टी के तरफ से भी रोहिणी के इस फैसले को लेकर तारीफ की गई है।
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि, रोहिणी द्वारा अपने पिता के लिए किडनी देना हर किसी के लिए अनुकरणीय हैं। रोहिणी आचार्य की इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। देश की युवा पीढ़ी को रोहिणी आचार्य से सीख लेनी चाहिए। ज्योति ने कहा कि रोहिणी आचार्य का ही त्याग है कि आज हर जगह उनकी ही चर्चा है और सारे लोग रोहिणी की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही साथ लोग यह भी कह रहे हैं कि हर परिवार को रोहिणी की जैसी बेटी मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि परिवार और माता-पिता के लिए रोहिणी का त्याग उन लोगों के लिए सबक है, जो बेटियों की तुलना में बेटे की चाह अधिक रखते हैं। रोहिणी ने इस बात को बखूबी साबित कर दिया है कि परिवार और संस्कार से बढ़कर कुछ नहीं होता। आने वाली पीढ़ी रोहिणी के आदेश को शायद ही भुला सके। रोहिणी ने पारिवारिक आदर्श और त्याग की जो लकीर खींची है उसे पार पाना शायद हर किसी के लिए संभव नहीं होगा। वीआईपी भी रोहिणी और लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।