'हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती है पुलिस...', बोले CM खट्टर - करोड़ों की आबादी में महज कुछ हजार पुलिसकर्मी, नहीं संभव सबकी सुरक्षा

'हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती है पुलिस...', बोले CM खट्टर - करोड़ों की आबादी में महज कुछ हजार पुलिसकर्मी, नहीं संभव सबकी सुरक्षा

DESK : हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम और पलवर समेत कुछ अन्य जिलों में हिंसा भड़कने के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि- इस मामले में हर एंगल से इस हिंसा की जांच हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है कि- हर किसी की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती है। इसलिए शांति का वातावरण बना रहे हैं ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। खट्टर ने कहा कि 2,7 करोड़ की पर आबादी 60 हजार पुलिसकर्मी हैं तो कैसे सबकी सुरक्षा करें। 


वहीं, इस घटना को लेकर खट्टर ने कहा कि- दोषियों की पहचान की जा रही है। किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। उपद्रवियों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी। सीसीटीवी, फोन कॉल से जांच हो रही है। जल्द ही इस मामले में सभी लोगों को पहचान कर लिया जाएगा। हम पोर्टल के जरिए इस हिंसा में हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि हर हालात पर बारिकी से नजर रखी जा रही है और इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील भी की है। 


सीएम ने कहा कि हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। सीएम ने बताया कि उन्होंने अर्धसैनिक बलों की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं लेकिन पुलिस या सेना की गारंटी कोई नहीं ले सकता है। सीएम ने जानकारी दी है कि 116 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और 90 आरोपी हिरासत में हैं। 


इधर, हरियाणा में पिछले दिनों फैली साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर डीजीपी पी के अग्रवाल ने कहा कि- स्थिति काबू में है और सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। उधर बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत होने के साथ ही प्रदेश में फैली सांप्रदायिक हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को छह हो गयी जबकि गुरुग्राम में कई दुकानों तथा गोदामों को आग के हवाले कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल के एक घायल कार्यकर्ता की मौत की सूचना दी।