1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Nov 2020 11:29:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार के बाद भी चिराग पासवान काफी खुश हैं. चिराग ने कहा कि एलजेपी के प्रत्याशी कई जगहों पर दूसरे नंबर पर थे. हम कई जगहों पर 2-3 हजार वोटों से हारे हैं.
प्रदर्शन रहा अच्छा
चिराग पासवान ने कहा कि हम मजबूत हुए हैं और 2025 में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. हम जिन परिस्थितियों में चुनाव लड़े ये हर कोई जानता है. 7 अक्टूबर को मुझे पता चला कि जेडीयू किन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पापा 8 अक्टूबर को गुज़र गए. हम रणनीति बेहद कम समय में बनाया. फिर भी हम अच्छा प्रदर्शन किए. हमारी नींव मजबूत हुई है.
जनता ने किया भरोसा
चिराग ने पासवान ने कहा कि एलजेपी को करीब 25 लाख वोट मिला है. कई गठबंधन में 4-4 पार्टियां थी, लेकिन एलजेपी अपने दम पर चुनाव में थी. अपने लक्ष्य की पार्टी के लिए के लिए वह लड़ते रहेंगे. बिहार की जनता को मान सम्मान देने के लिए वह बिहार की जनता को बधाई देते हैं. चुनाव में कोशिश था कि अधिक से अधिक सीटें जीते. हम चाहते थे कि बीजेपी और एलजेपी के साथ सरकार बने. दोनों पार्टी मजबूत बने.