हर हाल में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, आयोग ने आज से अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी

हर हाल में होगा बिहार विधानसभा चुनाव, आयोग ने आज से अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी

PATNA : कोरोना संक्रमण ने बिहार में भले ही हालात खराब कर रखे हो. लेकिन विधानसभा चुनाव हर हाल में कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव समय पर कराए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने अपनी तैयारियों को जारी रखा है और चुनाव समय पर कराए जाएंगे. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील अरोड़ा ने कहा है कि हम बिहार में चुनाव कराने को लेकर तैयार है और इसके लिए कई स्तरों पर एक्शन प्लान बनाया गया है.

अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू

 विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग अपने स्टैंड पर किस कदर मजबूती से खड़ा है. इस बात का अंदाजा उसकी तैयारी देखकर लगाया जा सकता है. आयोग ने आज से निर्वाचित पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. पटना में चुनाव आयोग की तरफ से निर्वाचित पदाधिकारियों को आज से ट्रेनिंग दी जा रही है जो 17 जुलाई तक चलेगी. पटना के अधिवेशन भवन सभागार में ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की गई है. एक चेतन में तकरीबन 300 लोगों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल रखा गया है. निर्वाचित पदाधिकारियों को आयोग इस बात की ट्रेनिंग दे रहा है कि कोरोना वायरस के बीच वोटिंग कैसे सुरक्षित तरीके से कराई जाए. विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों के रूप में 101 अनुमंडल पदाधिकारी, 101 भूमि उप समाहर्ता और अन्य वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है जिनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.



उधर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव हर हाल में 29 नवंबर के पहले संपन्न करा लिए जाएंगे. बिहार में तकरीबन सात करोड़ 31 लाख वोटर है जिनकी सुरक्षा को लेकर आयोग अपने स्तर से तैयारी में जुटा हुआ है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव का कार्यक्रम लॉजिस्टिक, मौसम, स्कूल कैलेंडर और कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. आयोग ने पहले ही यह निर्णय ले लिया है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. साथ ही साथ एक पोलिंग बूथ पर एक हजार से ज्यादा वोटर नहीं रखे जाएंगे. आयोग में 33 हजार से ज्यादा नए पोलिंग बूथ बनाने का भी फैसला किया है.