BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 May 2020 07:12:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सियासी मुहिम भी पूरी तैयारी के साथ जारी है. नीतीश कुमार लगभग हर रोज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपनी पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं. बड़े नेताओं से नहीं बल्कि नीतीश कुमार प्रखंड स्तर के भी बात कर रहे हैं. नीतीश को सरकार के कामकाज का फीडबैक तो मिल ही रहा है संगठन भी मजबूत हो रहा है.
रविवार को मुजफ्फरपुर के नेताओं से हुई नीतीश की बात
नीतीश कुमार ने रविवार को मुजफ्फऱपुर के जेडीयू के कार्यकर्ताओं के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. नीतीश की वीडियो कांफ्रेंसिंग में न सिर्फ जिला स्तरीय नेता जुड़े थे बल्कि प्रखंड लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया था. सीएम आवास के निर्देश के आधार पर नीतीश कुमार से बात करने वाले नेताओं की पूरी सूची तैयार की गयी थी. सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग में महिलाओं से लेकर अल्पसंख्यक नेताओं को खास तौर पर जोड़ने का निर्देश मिला था.
नीतीश ने कहा- मॉनिटरिंग करें जेडीयू कार्यकर्ता
अपने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान नीतीश कुमार ने क्वारंटीन सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों को मिल रही सुविधाओं पर विस्तार से बात की. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि वे क्वारंटाइन सेन्टर पर खास नजर रखें. सरकार ने मजदूरों को सारी सुविधायें देने का निर्देश दे रखा है. अगर जेडीयू के किसी नेता को कोई कमी या गड़बडी नजर आती है तो इसकी खबर उपर तक पहुंचायें.
जेडीयू नेताओं ने कहा-सब सही है
जेडीयू के एक नेता ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सारे नेताओं ने सरकार के कामकाज को सराहा. नीतीश कुमार बार-बार ये पूछ रहे थे कि कोरोना संकट के बीच सरकार के कामकाज को लेकर जनता का मूड कैसा है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि जनता सरकार के काम को सराह रही है. हालांकि जेडीयू कार्यकर्ताओं ने कुछ सुझाव भी दिये. चमकी-बुखार से बच्चों की मौत पर अभी से ध्यान देने की बात कही गयी. वहीं सीएम से किसानों की फसल क्षति के मुआवजा का भुगतान जल्द करने का अनुरोध किया गया.
संगठन को खुद एक्टिव कर रहे नीतीश कुमार
जेडीयू सूत्रों के मुताबिक कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार सियासी अवसर भी तलाश रहे हैं. लंबे अर्से बाद नीतीश कुमार खुद प्रखंड स्तर के पार्टी नेताओं से बात कर रहे हैं. अब तक ये जिम्मा पार्टी के प्रधान महासचिव आरसीपी सिंह का था. संगठन का काम वही देखते थे. लेकिन अब नीतीश खुद एक्टिव हुए हैं. नीतीश की पहल से पार्टी कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं. मुजफ्फरपुर महानगर जेडीयू उपाध्यक्ष शिशिर कुमार नीरज ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. लॉकडाउन मे सीएम खुद कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. इससे जेडीयू के सारे वर्करों को नयी ऊर्जा मिली है.