हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

GIRIDIH: गिरिडीह के हरसिंघ रायडीह- बुद्बियाडीह में हनुमत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हरसिंघरायडीह से निकलकर उदनाबाद स्थित दु:खहरणनाथ मंदिर तक पहुंची। इस कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।


कलश यात्रा में शामिल युवतियां और महिलाओं ने कलश में जल भरकर पैदल हरसिंघरायडीह मंदिर परिसर पहुंची। इस दौरान पूरा इलाका जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से गूंजायमान हो गया और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में 5001 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।


यज्ञ के आयोजन को लेकर पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ समिति के आयोजनकर्ता  सुमन राय ने बताया कि 3 दिवसीय इस महायज्ञ को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो गई है। हर दिन शाम में अयोध्या व वाराणसी से आए कथा वाचकों को सुनने के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। इस शोभा यात्रा में मदुसूदन राय,सुमन राय,प्रभाकर राय,रंजीत राय, पप्पू रजक ,नारायण राय ,सूरज सिंह प्रमोद राय ,अमर राय, टिंकू सिंह कुमार सौरभ, माया देवी सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।